Friday, 22 January 2021

स्मृति में नईदुनिया

 

स्मृति में नईदुनिया

 

पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस है। हिन्दी पत्रकारिता के पर्यावरण में जिस अखबार की भूमिका का महत्वपूर्ण स्थान रहा है और जिसने मुझ जैसे अनेक एकलव्यों को लिखने,पढ़ने और रचनात्मक बनाने में गुरु द्रोणाचार्य की तरह परोक्ष रूप से योगदान दिया है उस 'नईदुनियाअखबार का स्थापना दिवस भी 5 जून को ही होता है।

 

बाबू लाभचंद छजलानी और उनके परिवार के स्वामित्व तथा श्री राहुल बारपुते जीराजेन्द्र माथुर जी और अभय छजलानी जी के संपादकीय दौर में निकलने वाले नईदुनिया के बारे में एक पाठक रचनाकार की नजर से इस कोरोना काल के एकांत में स्वान्तः सुखाय मित्रों से बातचीत करने का मन हो रहा है।

 

जानकारी के अनुसार 'नईदुनियाअखबार का प्रकाशन इंदौर से 5 जून 1947 को श्री कृष्णचन्द्र मुदगल तथा श्री कृष्णकांत व्यास के प्रयासों से एक छोटे सायंकालीन दैनिक पत्र के रूप में हुआ था। तब से अब तक इस अखबार ने कई उतार चढ़ाव देखें हैं। इसके प्रबन्धकीयव्यावसायिक और नीतिगत बिंदुओं पर बात करना यहां मेरा उद्देश्य कतई नहीं है। वैश्विक संकट के इस भयावह समय में अपने प्रिय अखबार के गौरवशाली व रचनात्मक इतिहास की स्मृति का तनिक आनन्द उठाने का प्रयास भर है। अपने अनुभव और अनुभूतियों की सुखद स्मृतियाँ साझा करने की इच्छा हो रही है। 5 जून को नईदुनिया के जन्म की 73 वीं वर्षगांठ जो है।

 

नईदुनिया के सम्पादकीय पृष्ठ के उन दिनों के उस खास ले आउट को याद करें तो वहां पहले कॉलम में तीन,चार अलग अलग विषयों तथ्यात्मक सम्पादकीय आलेख हुआ करते थे। आज की तरह ही पास के ऊपरी स्पेस में लेख के रूप में तात्कालिक और प्रासंगिक मुद्दे पर मुख्य लेख होता। नीचे एक अन्य लेख रहता जिसमें आर्थिकसामाजिकप्रासंगिक विषयों के अलावा विज्ञानइतिहासक़ानून आदि विषयों पर विशेषज्ञों की विचारोत्तेजक टिप्पणियां और विश्लेषण होते थे।

 

इसी जगह परसाई जी का 'सुनो भाई साधो', शरद जी का नियमित साप्ताहिक स्तंभ 'परिक्रमातथा बाद में 'और शरद जोशी...आदि छपते रहते थे। कुछ अन्य उभरते हुए लेखकोंविचारकोंव्यंग्यकारों को भी मौका मिल जाया करता था। बाद में वरिष्ठ व्यंग्यकारों के स्तंभ बन्द होने के बाद 'अधबीचजैसा लोकप्रिय कॉलम छपने लगा। हाल ही में 'अधबीचने प्रकाशन की 40 वीं वर्षगांठ (21 अप्रैल 2020) को मनाई है। वस्तुतः इसके प्रकाशन के पहले दिन ही दिन मेरी रचना ‘एटनबरो का गांधी और सफलता के देसी नुस्खे’ शीर्षक से छपी थीसो मुझे यह ख़ास तारीख हमेशा याद रह जाती है।

 

अधबीच की 40 वीं वर्षगांठ पर इस बार मैंने अपने विचार इसी कॉलम व्यक्त करते हुए कुछ यूं कहा था...‘21 अप्रैल 1981 के दिन इस लोकप्रिय कॉलम ‘अधबीच’ की शुरुआत तत्कालीन प्रधान संपादक स्व राजेन्द्र माथुर जी की पहल पर हुई थी। जो वरिष्ठ पाठक नईदुनिया को अपने बचपन से पढ़ते आ रहे हैं वे जानते हैं कि नईदुनिया परिवार ने पाठकों को सदैव अपने परिवार का सदस्य जैसा ही माना है। बहुत से तो ऐसे भी हैं जिन्होंने केवल नईदुनिया पढ़ते हुए ही अपनी भाषा को संवारा और और पाठक से धीरे धीरे एक रचनाकार के रूप में विकसित होते चले गए। इन अर्थों में अपने पाठकों को लेखकों में रूपांतरित करने में नईदुनिया विशेषकर 'संपादक के नाम पत्रतथा 'अधबीचस्तंभ की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 

यद्यपि 'अधबीचको मोटेतौर पर व्यंग्य विधा का एक नियमित कॉलम मान लिया गया है लेकिन यह यहीं तक सीमित नहीं है। नईदुनिया में अधबीच प्रकाशन का एक वर्ष पूर्ण होने पर एक धन्यवाद पत्र तत्कालीन प्रधान संपादक स्व. राजेन्द्र माथुर जी ने इसमें सहयोग करने वाले रचनाकारों को लिखा था। इस पत्र में अधबीच को परिभाषित करते हुए उन्होंने कहा था- 'रोचक प्रसंग,अटपटेआचरण,मानवीय दुर्बलताएँ,खप्तसामाजिक रूढ़ियोंजंग लगी परम्पराओंअंधविश्वासों पर लिखे आलेखों का 'अधबीचमें स्वागत है,पैतरा व्यंग्यात्मक भी हो सकता है या विनोदपूर्ण भी,या हास्य लिए हुएयदा कदा सीधा सपाट भी हो सकता है। विषय अखबारों में चमकने वाली खबरों ,सुर्खियों से भी लिए जा सकते हैं। कैनवास विशाल है। जरूरत है सजीव रंगों की।

अधबीच की रचनाओं में ताजगी हो,लोकोपकार की भावना हो और सबसे जरूरी पठनीयता हो।

निसंदेह 'अधबीचकी परिभाषा के तहत ही इसे पढ़ा जाना चाहिए। यह भी बहुत दिलचस्प बात है कि बहुत से नए पाठक तो 'अधबीचको एक स्वतंत्र विधा की तरह ही देखने लगे हैं।

 

बहरहालउन दिनों सम्पादकीय पृष्ठ पर नीचे दाहिने कोने पर 'विश्व कविताकॉलम में कवि सोमदत्त लिखते थे। इसी जगह पर कवि प्रो सरोज कुमार 'स्वान्तः दुखायशीर्षक से व्यंग्यात्मक कविताएं लिखते जो उस वक्त के प्रबुद्ध पाठकों को बहुत पसंद आती थीं।

सरोज कुमार जी ने बहुत लंबे समय तक नईदुनिया के रविवारीय अंक में साहित्य पृष्ठ का सम्पादन किया था। नईदुनिया में साहित्यकारोंविषय के विशेषज्ञों से सेवाएं लेने की बहुत अच्छी परम्परा रही है। इससे सामग्री की गुणवत्ता पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता था। मुझे जहां तक याद आता है,कला गुरु विष्णु चिंचालकरप्रो रणवीर सक्सेनासिनेमा के जानकार श्रीराम ताम्रकरवरिष्ठ साहित्यकार सूर्यकांत नागरकथाकारचित्रकार प्रभु जोशी भी नईदुनिया से कुछ समय तक ऐसे ही जुड़े हुए रहे थे।

 

आर्थिक विश्लेषणों के साथ डॉ विष्णुदत्त नागर और कानूनी मामलों पर विनय झेलावत जी के त्वरित आलेख बहुत रुचि से पढ़े जाते थे। उस वक्त के युवा संस्कृतिकर्मी संजय पटेल की सांस्कृतिक रिपोर्टिंग किसी साहित्यिक रचना से कम नहीं होती थी। इंदौर की कई महफिलों का जीवंत और विश्लेषणात्मक विवरण पाठक बहुत रुचि से पढ़ते थे। आज भी उनकी सक्रियता उसी तरह बनी हुई है।

 

प्रति वर्ष 5 जून को बदनावर जैसे छोटे से कस्बे के पाठक,रचनाकार श्री जगजीवन सिंह पंवार का एक लेख छपता था जिस में बीते वर्ष में सम्पादकीय पृष्ठ पर प्रकाशित पत्रोंलेखों आदि का लेखा जोखा होता था। कौन लेखक कितनी बार छपकर कौनसी पायदान पर रहा यह जिज्ञासा बहुत सहज हुआ करती थी पाठकों में भी।

 

नईदुनिया हमेशा से पत्रकारिता की एक उत्कृष्ठ पाठशाला माना जाता रहा था। ज्यादातर हिन्दी पाठक जानते हैं कि पत्रकारिता क्षेत्र के अनेक दिग्गज इसी स्कूल से दीक्षा लेकर राष्ट्रीय आकाश में जगमगाए हैं। सर्वश्री प्रभाष जोशीआलोक मेहतायशवंत व्यासश्रवण गर्गराजेश बादलअवधेश व्यासअजय बोकिलशाहिद मिर्जामहेश जोशीउमेश त्रिवेदीप्रकाश हिन्दुस्तानीप्रकाश पुरोहित जीनिर्मला भुराडिया,हेमंत पाल आदि के लेखन की गुणवत्ता और श्रेष्ठ रचनात्मक पत्रकारिता से कौन परिचित नहीं होगा। आज मैं इन सबको भी आदर सहित याद करते हुए मन से सम्मान देना चाहता हूँ। ये सब किसी न किसी तरह मेरे रचनात्मक जीवन से जुड़े रहे हैं और कुछ अच्छा करने के लिए अदृश्य रह कर परोक्ष रूप से प्रेरित करते रहते हैं।

 

अपने विशिष्ठ व्यंग्य चित्रों और टिप्पणियों के साथ नईदुनिया से लंबे समय से जुड़े वरिष्ठ कार्टूनिस्ट देवेंद्र शर्मा आज भी हमारे भीतर गुदगुदाहट उत्पन्न करते रहते हैं।

बहरहाल थोड़ी बात 'संपादक के नाम पत्रस्तंभ की भी कर लेते हैं। यह एक ऐसा लोकप्रिय स्तंभ था जिसमे कभी कभी मध्य लेख से बड़े और महत्वपूर्ण पत्र छपा करते थे। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से सम्बंधित विषयों पर पर प्रबुद्ध और विशेषज्ञ पाठकों की वैचारिक ही नहीं व्यावहारिक टिप्पणियां भी इसका हिस्सा होती थीं। पाठक सबसे पहले इन पत्रों को ही पढ़ना पसंद किया करता था। नईदुनिया में रचना छप जाना उस दौर में बहुत महत्वपूर्ण बात होती थी। भले ही वह 'संपादक के नाम पत्रमें चन्द पंक्तियाँ ही क्यों न हो।

 

मेरे मित्र प्रदीप कुमार दीक्षित ने भी इस कालम को संभालने की जिम्मेदारी बहुत दिनों तक निभाई थी। इसके साथ वे ‘विदेश और अंतर्राष्ट्रीय’ मसलों पर भी नियमित लिखा करते थे। उस वक्त पत्रों वाले स्तम्भ में किसी किसी विषय पर बड़ी लम्बी लम्बी चर्चाएँ चला करती थीं। बहुत दिनों तक चलने के बाद सम्पादक की टिप्पणी के साथ उसे विराम देना जरूरी हो जाता था।

 

मुझे याद है व्यंग्यकार लक्ष्मीकांत वैष्णव ने तत्कालीन सरकारी व्यवस्था और नौकरी में प्रताड़ना के चलते हताशा में आत्महत्या कर ली थी। तब अजातशत्रु जी ने अपने नियमित स्तम्भ ‘हस्तक्षेप’ में आक्रोश भरा संवेदना से ओतप्रोत महत्वपूर्ण लेख लिखा था ’एक हत्या मेरी बिरादरी में। इस विषय को लेकर इसी पाठकीय पत्रों वाले कालम में लम्बी बहस ‘खिलाड़ी बनाम नौकरीपेशा रचनाकार’ की समस्याओं पर छिड़ गई थी। इस विमर्श में अनेक प्रतिष्ठित और विचारवान लोगों के पत्र छपे। मैंने भी कुछ पत्र लिखे थे। बाद में इसी बहस के पत्रों को संपादित कर एक आलेख मैंने तैयार किया था जो प्रधान सम्पादक को भेजा था। यह आलेख कुछ साहित्यिक व वैचारिक पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हुआ था।

 

वर्ष 1995 में जब समकालीन कविता लिखने वाले मित्र कुमार अम्बुज जैसे दोस्तों का साथ मिला तो कविताओं लिखने की और रुझान हुआ। कुछ कविताएँ लिखीं और नईदुनिया में प्रकाशनार्थ भेज दीं। एक दिन प्रो.सरोजकुमार जी का फोन आया कि तुमको कविताएँ अवश्य लिखनी चाहिए। पहली कविता ‘अस्पताल की खिड़की से’ रविवारीय साहित्यक पृष्ठ पर प्रकाशित कर उन्होंने मेरे कवि रूप को ब्रेक दे दिया।

 

कवि मित्रों के साथ और सबके सकारात्मक प्रोत्साहन से कविता लिखने का सिलसिला चल पड़ा। महत्वपूर्ण साहित्यिक पत्रिकाओं के साथ नईदुनिया में भी कविताएँ छपती रहीं। नईदुनिया में तब तक छप चुकी (1995 से 2014) सारी चालीस कविताएँ वर्ष 2014 में आए पहले कविता संग्रह ‘इस गणराज्य में’ में संग्रहीत की गईं हैं।

 

नईदुनिया के परिवार परिशिष्ट ‘नायिका’ में भी बहुत सी कविताओंलघुकथाओं और कहानियों को स्थान मिलता रहा। मेरे लिए उस दिन का वह सुखद रोमांच भुलाए नहीं भूलता जब मेरी कविता ‘छुप जाओ कजरी’ को सुन्दर ले आउट के साथ ‘नायिका’ के पूरे कवर पृष्ठ पर निर्मला भुराडिया जी ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

 

वर्त्तमान में भी नईदुनिया में रचनाओं के प्रकाशन का सिलसिला जारी है। हालांकि नईदुनिया में अपनी रचनाओंपत्रों के प्रकाशन का वह दौर भी याद आता है जब हर पन्द्रह दिन में कुछ न कुछ प्रकाशित होने से कई पाठक यह समझ लेते थे कि मैं भी नईदुनिया के स्टाफ का एक सदस्य ही हूँ। नामवरसिंह जी से प्राची संस्था के अधिवेशन में जब भोपाल में मिलना हुआ और अपना नाम बताया तो उन्होंने कहा.. ‘अच्छा आप हैं ब्रजेश कानूनगोआप तो नईदुनिया में काम करते हैं न?’

उनके कथन से मैं भीतर से तो बहुत खुश हुआ मगर प्रत्यक्ष में अचकचाते हुए सच बोलना पडा... ‘नही सरमैं बैंक में नौकरी करता हूँ।’ यही सब यादें सुख देती रहती हैं।

 

इसी तरह शामिल है नईदुनिया मेरे जीवन और स्मृतियों में। जो कुछ अब तक लिख पाया हूँ निसंदेह उसका बहुत सारा श्रेय उन दिनों के नईदुनिया अखबार को देने में कोई संकोच मुझे नही होता है। इच्छा तो यह भी बहुत थी उस वक्त कि कभी नईदुनिया के दफ्तर में बैठकर काम कर सकूंगा...मगर यह सब अपने हाथ में नहीं होता...

 

नईदुनिया तो अब भी प्रतिष्ठित व लोकप्रिय अखबार है। किसी सुमधुर आर्केस्ट्रा सा बजता रहता है। साजिन्दे जरूर बदल गए हैं। अधिक आधुनिक और तकनीकी दृष्टि से भी सम्पन्न हुआ हैमगर अब वहां पत्रकारिता और साहित्य के वे पुराने मन्ना डेमुकेशकिशोर कुमार जैसे राहुल बारपुतेराजेन्द्र माथुर या अभय छजलानी नहीं हैंवे भी वहाँ नहीं हैं जिन्हें मैंने ऊपर याद किया है।

प्यास अधूरी सी रह जाती है। पुराने कानों को नई आवाजों का अभ्यस्त होने में थोड़ा वक्त तो लगता ही है....

नईदुनिया धीरे धीरे और नई होती गई है... पर पुरानी नईदुनिया की स्मृतियाँ भी मन को अब भी हरा करती रहती है...

 

००००

 

साहित्य परिवार के स्नेहिल मुखिया

 

वर्षों दैनिक व्यंग्य कॉलमों में लिखते लिखते कुछ ऐसी आदत हो गई थी कि बहुत दूर तक रचना को खींच ले जाने का मन ही नहीं होता था। तुरन्त छप जाने और निरन्तरता के कारण मन भी नहीं हो पाता था कि कुछ बड़ी व्यंग्य रचना लिखी जाए।

ऐसे में जब नईदुनिया समाचार पत्र में 'खुला खाता' शीर्षक से व्यंग्य का साप्ताहिक कॉलम शुरू हुआ तो लम्बी रचनाएं लिखने, छपने और हाथ भाँजने के अवसर भी बढ़ गए।

इस बात का जिक्र महज इसलिए कि इस खास साप्ताहिक स्तंभ का सम्पादन श्री सूर्यकांत नागर जी किया करते थे।  कथात्मक और कुछ अधिक लम्बी रचनाओं की ओर रुचि पैदा होने में इस कॉलम की तथा आदरणीय श्री नागर साहब के प्रोत्साहन की भूमिका मेरे जीवन में महत्वपूर्ण रही है। हालांकि वे इतने सहज हैं कि वे कभी इस सच को स्वीकार करेंगे।

जितना भी मैंने श्री सूर्यकांत नागर जी को समझा है,महसूस किया है वे हमेशा परिवार के ही बड़े सदस्य की तरह लगे, जो परिवार के किसी छोटे सदस्य के भीतर थोड़ी भी साहित्यिक चमक देख उसकी प्रतिभा को सितारे की जगमगाहट में बदलने के प्रयास करने की कोशिश करते रहे हैं।

दरअसल, जिन वरिष्ठ रचनाकारों के कारण इंदौर को साहित्य जगत में जाना जाता है उनमें सूर्यकांत नागर जी की छवि और उनका सहज,आत्मीय और आडम्बर रहित व्यक्तित्व,आचरण उनके स्वीकार्य को बहुत बड़ा बना देता है।  मूलतः कथाकार,उपन्यासकार नागर साहब बहुत प्रभावी व्यंग्यकार, लघुकथाकार तो हैं ही कुछ खूबसूरत मार्मिक कविताएं भी उनकी कलम से निकली हैं। यही कारण है कि साहित्यिक विषयों पर उनके विश्लेषणात्मक,आलोचनात्मक  लेख और व्याख्यानों को भी बहुत महत्व मिलता रहा है। कई रचना शिविरों और कार्यशालाओं में उनसे सीखने समझने के अवसर मिलते रहे हैं। श्री नागर जी का प्रोत्साहन ही था कि मेरी पहली किताब 'पुनः पधारें' (1995) में आ सकी।

साहित्य की महत्वपूर्ण पत्रिका 'समावर्तन' में व्यंग्य केंद्रित 'वक्रोक्ति' खण्ड का वे त्रैमासिक सम्पादन करते हैं। इस खंड में मेरे व्यंग्य लेखन पर भी उन्होंने 8/10 पन्नों में सामग्री मंगवाकर प्रकाशित कर मुझे स्नेह दिया। उनकी विनम्रता देखिए कि आगे कहते हैं..'भाई! अन्यथा मत लेना आपको हम थोड़ा देरी से शामिल कर पाए।

यह बात उन जैसे मीठे फलों से लदे किसी पेड़ की विनम्र शाखा ही कह सकती है। उनके स्नेह की शाखा मेरे माथे पर किसी आशीर्वाद से कम नहीं।

आज भी जब किसी मेरी रचना या उपलब्धि का समाचार उन्हें मिलता है,वे मुझे  फोन करके मुझे नई जिम्मेदारी का अहसास करा देते हैं।

 

निसंदेह आदरणीय नागर साहब के प्रति गहरी आत्मीयता प्रकट करने के लिए शब्द तो कम पड़ ही जाते हैं। किन्तु उनकी तरह यदि हम साहित्य के प्रति, साहित्य की गतिविधियों के प्रति, साहित्यक रुचि वाले श्रोताओं के प्रति, बनते हुए लेखकों के प्रति,आयोजनों में सहजता से शामिल हो जाने वाले विनम्र व्यक्ति की तरह थोड़े भी हो सकें तो उनके प्रति हमारी सच्ची कृतज्ञता होगी।

 

देवताले जी की याद में 

 

उस दिन एक फोन आया था। उधर से किसी ने कहा 'मैं एक शोधार्थी बोल रहा हूँ उज्जैन से। आज जनसत्ता में आपका पत्र पढ़ा। मैं आपका मुरीद हूँ, आपकी कविताएँ बहुत अच्छी लगती हैं। बड़ी मुश्किल से आपका फोन नंबर मिला।'

 

पहले तो मैं हतप्रभ रह गया लेकिन थोड़ी देर में ही अटकती आवाज के खास लहजे से पहचान गया। वे आदरणीय चंद्रकांत देवताले थे। 

मैंने कहा 'सर,ये उल्टी गंगा क्यों बहा रहे हैं।' तो जवाब में उनका जोरदार ठहाका सुनाई दिया।

 

एक मायने में देवताले सर कविता में हमारे प्रशिक्षक की तरह रहे। प्रलेस और प्राची के रचना शिविरों में आदरणीय भगवत रावत, कमलाप्रसाद जी और देवताले जी की सहज बातचीत नुमा व्याख्यानों से कविता को सीखने समझने में बड़ी मदद मिली। ये कहना गलत भी नही होगा कि ये रचनात्मक अवसर बैंक कर्मचारी नेता व सामाजिक कार्यकर्ता श्री आलोक खरे तथा मित्र और महत्वपूर्ण कवि कुमार अम्बुज की रचनात्मक सूझबूझ का परिणाम थे।

 

हास्य विनोद और चुहल,चुटकियों से भरे होने के साथ देवताले जी इतने भावुक और संवेदनशील थे कि बात करते हुए विह्वल से हो जाते थे। 

तंगबस्ती के बच्चों के शिविर में जब एक बार वे बच्चों से बातचीत कर रहे थे,उनका कंठ भर आया। कुछ कविताएँ भी उन्होंने सुनाई। उनके सत्र के बाद  हर बच्चा उनको छूने,उनसे हाथ मिलाने को लालायित हो गया। देवताले जी सबसे हाथ मिलाते रहे, उनकी आंखें डबडबाती रहीं।

इंदौर से उज्जैन चले जाने से बच्चों के शिविर में पुनः उनका आना हो नहीं पाया।

देवताले जी की वे स्मृतियां और कविताएं अब हमारी याद में हमेशा रहती हैं...

यहां पढ़ते हैं देवताले जी की यह कविता...

 

कविता

अगर तुम्हें नींद नहीं आ रही...

चंद्रकांत देवताले

 

अगर तुम्हें नींद नहीं आ रही

तो मत करो कुछ ऐसा

कि जो किसी तरह सोए हैं उनकी नींद हराम हो जाए

 

हो सके तो बनो पहरुए

दुःस्वप्नों से बचाने के लिए उन्हें

गाओ कुछ शान्त मद्धिम

नींद और पके उनकी जिससे

 

सोए हुए बच्चे तो नन्हें फरिश्ते ही होते हैं

और सोई स्त्रियों के चेहरों पर

हम देख ही सकते हैं थके संगीत का विश्राम

और थोड़ा अधिक आदमी होकर देखेंगे तो

नहीं दिखेगा सोये दुश्मन के चेहरे पर भी

दुश्मनी का कोई निशान

 

अगर नींद नहीं आ रही हो तो

हँसो थोड़ा , झाँको शब्दों के भीतर

ख़ून की जाँच करो अपने

कहीं ठंडा तो नहीं हुआ।

 

००००

 

 

व्यंग्य के अक्ष पर चमकता 'जवाहर'

सन 1994 में इंदौर स्थान्तरित होकर आने तक मैं श्री जवाहर चौधरी जी से व्यक्तिगत रूप से कभी मिला नहीं था। देवास, नीमच आदि में अपनी नौकरी करते हुए जब मेरी कोई व्यंग्य रचना नईदुनिया के 'अधबीच' स्तंभ में प्रकाशित होती तब उनका एक सुंदर अक्षरों में रचना की प्रशंसा में लिखा पोस्ट कार्ड अवश्य प्राप्त होता था। न सर्फ उनके खूबसूरत अक्षरों में लिखे शब्दों से मैं उत्साहित हो जाता था किन्तु उससे भी अधिक पत्र के नीचे उनके हस्ताक्षर बहुत मोहित करते थे। उनका हस्ताक्षर लगभग 'वन लाइनर' जैसा नजर आता है किंतु उसमें व्यंग्य की तरह वक्रता की बजाए  उनकी आत्मीयता और स्नेह की झलक प्रवाहित होती दिखती रही है।

बाद में इंदौर में होने वाले प्रत्येक साहित्यिक आयोजनों में उनसे भेंट होने लगी। प्रलेस की गोष्ठी में मुझे उनके महत्वपूर्ण व्यंग्य संग्रह 'प्रबुद्ध बकरियाँ' पर चर्चा करने का अवसर मिला था।उसके बाद तो हिंदी साहित्य समिति, केंद्रीय पुस्तकालय में होने वाली गोष्ठियों में नित्य प्रति मेल मुलाकात और साहित्यिक चर्चाएं होती रहीं। जो अभी तक कोरोना समय से पहले तक जारी रहीं हैं। हमारी बैंक में होने वाली रचनात्मक गतिविधियों और साहित्यिक संगठन 'प्राची' के कई कार्यक्रमों में उन्होंने मुख्य अतिथि का दायित्व स्वीकार करके हमें अनुग्रहित किया है।

हिंदी साहित्य में व्यंग्य विधा में इंदौर की पहचान बनाने में शरद जोशी के बाद जवाहर भाई का नाम सबसे पहले आना स्वाभाविक है। उनके रचनात्मक योगदान पर बातचीत तो हमेशा ही होती रही है लेकिन जवाहर भाई को मैं कुछ अलग कोणों से भी महसूस करता हूँ।

जवाहर चौधरी जी  के व्यंग्य लेखों का मैं प्रशंसक रहा हूँ। बल्कि एक तरह से व्यंग्य लेखन के प्रति उनकी एकाग्रता और समझ मेरे लिए प्रेरणा बनती रही है। वे पूर्ण रूप से व्यंग्य लेखन के प्रति समर्पित रहे हैं इसलिए व्यंग्य के उनके कीर्तिमान और प्रतिमान उनकी निष्ठा और मेहनत के परिणाम हैं। नाटक हो या कहानी या लघुकथा उनकी व्यंग्य दृष्टि हर विधा में मौजूद रही है। व्यंग्य के अक्ष के आसपास उनका समग्र सृजन गतिमान रहता रहा है।

मंच पर व्यंग्य पढ़ते हुए कई बार सुना है। व्यंग्य के संवादों को वे बहुत मिमिक्री और पात्र के अपने स्वभाव की तरह बहुत रोचकता से सुनाते हैं। रचना का वह चरित्र हमें उनके मुंह से बोलते दिखाई देने लगता है। मुझे उनके भीतर का कुशल नाट्य वार्ताकार संवाद करते नजर आता रहा है। संवाद लिखते समय जवाहर चौधरी उसकी नाट्य प्रस्तुति और समग्र प्रभाव का पूरा ध्यान रखते हैं। उनकी रचनाओं में दिलचस्पी का एक यह भी बड़ा कारण होता है। यही वजह है कि उनकी अनेक रचनाओं के नाट्य रूपांतरण हुए हैं। प्रहसन और नाटक रचने की उनकी यह प्रतिभा अन्य व्यंग्यकारों में उन्हें विशिष्ट स्थान दिलाती है। यह तो मुझे बहुत बाद में पता चला था कि वे बहुत अच्छे कार्टूनिस्ट भी हैं और एक सांध्यकालीन में नियमित व्यंग्य चित्र बनाते रहे हैं।

साफगोई और धैर्य जैसे गुण मैंने उनके व्यवहार और लेखन में हमेशा महसूस किए हैं। मित्र की खुशी का उन्हें हमेशा खयाल रहता है। वे कभी नहीं चाहते कि उनके किसी कृत्य से रिश्तों की डोर में कोई गांठ पड़ जाए। लेकिन बेहतरी के लिए उनका सहयोग हमेशा मित्रों को मिलना बहुत सहज होता है।

दूसरों के मन की बात को समझ कर गलती को स्वीकार कर लेना बहुत कम लोगों में पाया जाता है। मैंने महसूस किया कि वे इस मामले में बहुत बड़ा हृदय रखते हैं। बहुत संभव है कुछ मित्रों को शायद जवाहर चौधरी जी के लिए मेरे ये कथन अजीब लगे किन्तु यह बिल्कुल सही है कि व्यंग्य लेखन के प्रति उनका समर्पण और रचना की पूर्णता और प्रकाशन में धैर्य मेरे मन में उनके प्रति सम्मान में वृद्धि करता है।

व्यंग्य लेखन में उन्होंने जो अर्जित किया वह किसी भी व्यंग्यकार की आकांक्षा हो सकती है.... किन्तु उन जैसा जवाहर बनना इतना आसान भी नहीं....

 

सुशील सिद्धार्थ : सोशल मीडिया का प्रिय दोस्त

 

सोशल मीडिया के जरिये मेरा परिचय स्व सुशील सिद्धार्थ से हुआ था। वाट्सएप समूह के जरिये सुशील सिद्धार्थ ने व्यंग्य विधा के विकास के लिए ठोस प्रयास किये। वाट्सएप समूह 'वलेस' (व्यंग्य लेखक समिति) के माध्यम से व्यंग्य लिखने वाले अनेक नए पुराने रचनाकारों को इकट्ठा करकेव्यंग्य विधा के लिए समझ बढ़ाने और आलोचना में उसके व्यवस्थित सौंदर्य शास्त्र के विकास की स्व सुशील सिद्धार्थ की गहरी आकांक्षा थी।

 

इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए उनकी कई योजनाएं रहींजिनमे से कुछ पूरी भी हुईं लेकिन बहुत सारी के लिए वे लगातार प्रयासरत थे। वलेस समूह के सदस्य रचनाकारों के साझा संग्रह ‘व्यंग्य बत्तीसी’ से इसकी शुरुआत हुई थी संग्रह बहुत चर्चित भी हुआ. फिर कुछ और किताबों के अलावा ‘व्यंग्य के पांच स्वर’ की रूप रेखा भी यहीं बनी जिसमें सर्वश्री ज्ञान चतुर्वेदीप्रेम जनमेजयसुरेश कान्तअंजनी चौहान और सुशील सिद्धार्थ जी के व्यंग्य शामिल हुए. ‘व्यंग्य के पांच स्वर’ संकलन में सबसे जरूरी स्वर मेरी दृष्टि में सुशील सिद्धार्थ का रहा है. जरूरी इसलिए कि यदि यह स्वर नहीं होता तो शायद यह इस संग्रह का राग हमारे समक्ष नहीं आ पाता

 

सुशील हमेशा से ‘हाशिये का राग’ सुनाने के पक्षधर रहे. व्यंग्य आलोचना के किसी उपयुक्त सौन्दर्य शास्त्र के अभाव की चिंता उनके भीतर दिखाई देती रही है सक्रीय समकालीन व्यंग्यकारों को एक मंच पर लाने के लिए ही उन्होंने ‘व्यंग्य लेखक समिति’ का समूह बनाया था. वाट्सएप जैसे नए माध्यम में चर्चाओं और विधा विमर्श से रचनात्मकता के अनेक रास्ते खुल गए आलोचना और समकालीन व्यंग्य पर नया वातावरण बना व्यंग्य में पठनीयतासरलता जटिलता के प्रश्नमैं व्यंग्य क्यों लिखता हूँ आदि जैसे विषयों पर वलेस समूह में खूब विमर्श होता था

 

इसी समूह से उत्पन्न विचार से ‘लमही’ पत्रिका के व्यंग्य विशेषांक में व्यंग्य विधा पर महत्वपूर्ण परिचर्चा संभव हुई जिसका संयोजन वलेस की ही युवा साथी सुश्री शशि पाण्डेय ने किया था. व्यंग्य विधा में बिम्ब-प्रतिबिम्ब की नई कल्पना के तहत व्यंग्यकार का खुद अपने बारे में और एक स्वतन्त्र आलोचक द्वारा उसके सृजन पर आलोचनात्मक आलेखों के संग्रह ‘आलोचना का आईना’ अपने आप में सुशील जी की यह अनोखी सोच रही इस पुस्तक का सम्पादन के लिए उन्होंने समर्थ युवा लेखक,कवि राहुल देव को दायित्व सौंपा था.

सच तो यह है कि वलेस जैसे वाट्सएप समूह पर विमर्श के बहाने कई व्यंग्य और आलोचनात्मक लेख लिखने की मुझे ही नहीं सभी को प्रेरणा मिल जाती थी। ग्रुप के कई सक्रिय सदस्यों ने सुशील सिद्धार्थ जी के हस्तक्षेप से अपने लेखन को संवारने की पहल की और बेहतर दिशा में कदम बढ़ाए।

 

वलेस समूह पर ही जब देवास के व्यंग्यकार और मेरे मित्र श्री ओम वर्मा के बीच अपने बचपन के एक किस्से की चर्चा हुई तो उससे प्रेरित होते हुए सुशील जी ने तुरंत ‘ व्यंग्यकारों का बचपन’ शीर्षक से एक संस्मरण संग्रह की योजना बना डाली यहाँ तक की पुस्तक के कवर को भी डिजाइन करवा लियावनिका प्रकाशन की डॉ नीरज सुधांशु से सम्पादन और प्रकाशन की अनुमति लेकर लेख भी आमंत्रित कर लिए इस कार्य को नीरज जी बाद में बड़ी खूबसूरती से साकार किया

बाद में दिसम्बर 17 में पहली बार भोपाल में सुशील जी द्वारा शुरू किए गए पहले 'ज्ञान चतुर्वेदी सम्मानसमारोह में प्रत्यक्ष मुलाकात हुई। बहुत विचारवानविवेकशीलऊर्जावान और व्यवस्थित व्यक्ति के रूप में मेरे मन में जो छबि थी उसकी पुष्टि वहां हुई।

एक समर्थ रचनाकार,आलोचक, संपादक और संगठक के असमय दुनिया से बिदा हो जाने से मन अब तक दुखी हो जाता है. सुशील जी के बिना जैसे सोशल मीडिया की दुनिया का एक खास दोस्त मैंने खो दिया

 

सुशीलजी और मेरी उम्र लगभग बराबर रही है सही तिथि से मैं उनसे कुछ महीने ही बड़ा था वे मेरी माँ से मिलना चाहते थे. अफसोस नवम्बर 17 में माँ मुझे छोड़कर विदा हो गईं. उस दुःख से अभी उभर ही रहा था कि सुशील स्वयं शायद उनसे मिलने कुछ माह बाद चले गए...

आभासी दुनिया का कोई मित्र इतना आत्मीय और अपना कैसे हो जाता है..यह मैंने सुशील जी के चले जाने के बाद गहराई से महसूस किया है

 

००००

 

No comments:

Post a Comment

हिरोशिमा के विनाश और विकास की करुण दास्तान

हिरोशिमा के विनाश और विकास की करुण दास्तान  पिछले दिनों हुए घटनाक्रम ने लोगों का ध्यान परमाणु ऊर्जा के विनाशकारी खतरों की ओर आकर्षित किया है...